रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाना के बरकोचा में सोमा बड़ाईक ने कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। घटना बुधवार की है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
पुलिस के अनुसार सोमा बगल में हो रहे आर्केस्ट्रा देख कर घर लौटा था। घर आने के बाद किसी बात को ले कर पत्नी के साथ झगड़ा होने लगा।
पूरे मामले की जांच की जा रही
झगड़ा होने के कारण पत्नी तीन साल की बेटी को ले कर बगल के घर में चली गयी थी। जब वह लौट कर घर आयी और पति के कमरे का दरवाजा खोला तो देखा की सोमा फंदे से झूल रहा था।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।