रांची: गोस्सनर कॉलेज (Gossner College) के इंग्लिश ऑनर्स (सत्र 2022-25) की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) 13 अगस्त को होगी। परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी।
इसमें जितने भी स्टूडेंट्स अंग्रेजी विषय के फॉर्म (Form) भरे हैं, सभी को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना जरूरी है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने साथ फोटो-आईडी (Photo-Id) लाना आवश्यक है।
बिना फोटो-आईडी के किसी को भी प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। गोस्सनर कॉलेज (Gossner College) में आर्ट्स और कॉमर्स ब्लॉक के सेकंड फ्लोर के रूम नंबर 11, 12, 13, 14 एवं 15 में यह प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam)आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष Dr. Eva Hansdak ने गुरुवार को दी।