धनबाद में अवैध कोयला खनन में हादसा

Central Desk
2 Min Read

धनबाद: धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान फिर हादसा हुआ है। शनिवार की सुबह बरोरा क्षेत्र की बंद पड़ी डेको आउट सोर्सिंग पैच के व्यू प्वाइंट के समीप में माइंस का मलबा गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। हादसे के बाद मलबे में दबी महिला को आनन-फानन में निकालकर लोग डुमरा की ओर भाग गए।

सूचना मिलने पर पड़ोस के गांव के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे के करीब तीन घंटे बाद तक स्थानीय पुलिस या कंपनी प्रबंधन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।

जानकारी मिलने के बाद बीसीसीएल के दो पंप कर्मी घटनास्थल पर आए। उन्होंने हादसे के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।

हादसे के बावजूद कोयला निकालने का काम जारी

बताया जा रहा है कि लगभग एक किलोमीटर लंबी परियोजना में कई जगह अवैध उत्खनन हो रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह घटना नावागढ़ और डुमरा को जोड़नेवाली सड़क के बगल में संचालित परियोजना के व्यू प्वाइंट के नीचे घटी है।

अवैध खनन के कारण इलाका बेहद खतरनाक हो गया है। इससे इलाके में बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। हादसे के बावजूद घटनास्थल पर कोयला निकालने का काम जारी था।

मौके पर मौजूद दर्जन भर लोग बोरियों में कोयला भरकर बाइक से ले जा रहे थे। परियोजना में कई जगह कोयले से भरी सैकड़ों बोरियां पड़ी हुई थीं।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिले में लगातार अवैध माइनिंग के दौरान हो रहे हादसों को एनजीटी ने संज्ञान लिया है। इस मामले में बकायदा कमेटी बनाकर रिपोर्ट मांगी गई है।

Share This Article