रांची: हिन्दुस्तान और आज सहित कई अखबारों में काम कर चुके पत्रकार सुबोध स्वामी का मंगलवार को निधन हो गया।
वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी पत्नी की मौत कुछ साल पहले हो गई थी। घर में अब सिर्फ एक बेटी है।
गरीबी, परेशानी के बीच उनके घर में बेटी के आश्रय के तौर पर रखे गहने की चोरी भी बीते दिनों हो गई थी। उनके निधन के बाद मासूम बिटिया अनाथ हो गई है।