दुमका: शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने कोयले के अवैध खनन के आरोपित कलीमुद्दीन अंसारी (Kalimuddin Ansari) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी उसके घर थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा एवं लुटियापहाड़ी से सोमवार को देर रात हुई।
गिरफ्तार आरोपित पर थाना क्षेत्र में अवैध कोयला और पत्थर कारोबार करने का आरोप है। इसकी पुष्टि एसपी अम्बर लकड़ा ने की।
17 जनवरी को अवैध खनन का मामला दर्ज कराया था
यह कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू के लिखित शिकायत पर हुई। पुलिस ने भादवी की धारा 379, 34 एवं खान एवं खनिज विकास का विनिमय अधिनियम 1956 के धारा 4 एवं 21 के तहत अवैध खनन कर खनिज संपदा चोरी एवं राजस्व की चोरी का मामला दर्ज किया है।
मामले में डीएमओ ने कलीमुद्दीन अंसारी समेत थाना क्षेत्र के पर्वतपुर निवासी पिंटू मंडल, सरसाजोल निवासी हबला मंडल, राजो मंडल, बिष्णु मंडल, पप्पू मंडल एवं संजय मंडल के खिलाफ 17 जनवरी को अवैध खनन का मामला दर्ज कराया था।