कोडरमा : जुलूस में एक धर्म विशेष को दी गालियां, कई लोगों की हुई गिरफ्तार, वीडियो वायरल करने वालों पर कार्रवाई

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: जिला मुख्यालय अंतर्गत राजागढ़ स्थापित मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान मंगलवार की शाम कोडरमा बाजार में जुलूस में शामिल लोगों ने एक धर्म विशेष के प्रति नारेबाजी किए जाने से माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया।

डीजे की धुन पर नाचते हुए धर्म विशेष को गालियां देती रही। और ये सब कुछ पुलिस के सामने होता रहा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पूजा समिति के अध्यक्ष सहित कई लोगों पर FIR

हालांकि इसकी सूचना पर मिलते ही डीसी आदित्य रंजन, एसपी कुमार गौरव ,एसडीओ मनीष कुमार सहित वरीय पदाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।

इसके बाद जुलूस में शामिल सभी लोग वहां से निकल गए। इस मामले में भी पूजा समिति के अध्यक्ष सहित कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वीडियो को वायरल करने वालों पर कार्रवाई

कोडरमा में वायरल हुए इस वीडियो ने हंगामा खड़ा कर दिया है। जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने विरोध जताना शुरू किया तो इस मामले पर पुलिस ने एक्शन लिया।

जानकारी के मुताबिक अब तक इस घटना से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकियों की तलाश जारी है। साथ ही वीडियो में दिख रहे लोग और वीडियो को वायरल करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article