दुमका: एसएसबी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दम्पति ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपया क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर लिया और एक बाइक को लेकर भी चम्पत हो गए।
यह घटना दुमका शहर के पोखरा चौक के पास हुई। पीड़ित महिला संतोष देवी जैन ने नगर थाना की पुलिस को बयान दिया है कि 6 मार्च को उनके दुकान में एक दम्पति आए और सामान की खरीदारी किए।
सामानों की खरीदारी करने के बाद दम्पति ने एक किराए में मकान लेने की इच्छा जताई।
महिला ने अपने मकान के बगल में खाली पड़े मकान को किराए पर उक्त दम्पति को दिलवा दिया। पड़ोस में रहने के कारण दोनों की दोस्ती हो गई।
बाइक लेकर दम्पति गए,पर वापस लौटकर नहीं आए
उक्त दम्पति ने संतोष देवी जैन के पुत्र को एसएसबी में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया। दम्पति के झांसे में महिला आ गई।
उक्त दम्पति ने महिला के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हुए हजारों रुपए का शॉपिंग कर लिया। एसएसबी कैम्प में भी जाकर उनके क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किया।
उक्त दम्पति ने पुत्र को नौकरी के लिए एक नियुक्ति पत्र भी दिया। पुत्र जब नियुक्ति पत्र को लेकर ज्वाइनिंग करने के लिए गया तो वहां पर बताया गया कि उक्त ज्वाइनिंग पत्र फर्जी है।
इसी बीच दम्पति ने उनके पुत्र के बाइक को लिया और कहा कि थोड़ी देर में बाजार से सब्जी लेकर वापस लौट आएंगे। बाइक लेकर दम्पति गए,पर वापस लौटकर नहीं आए।