रांची: सुखेदवनगर थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक जमीन कारोबारी तस्लीम खान को गिरफ्तार किया है।
वह रातू थाना क्षेत्र स्थित हुरहुरी का रहने वाला है। इसके पास से एक देशी लोडेड पिस्टल, एक खाली मैगजीन और एक हुइंई कार बरामद किया गया है।
सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्लीम खान जमीन कारोबार में अपना दबदबा बनाने के लिए हथियार खरीदने वाला है।
मामले में हथियार सप्लायर मो असरफ फरार है
इसके बाद थाना प्रभारी ममता कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि जमीन के कारोबार में कोई व्यक्ति परेशान ना करें इसके लिए हथियार खरीद रहा था।
मामले में हथियार सप्लायर मो असरफ फरार है। उसकी गिरफ्तारी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।