लोहरदगा: सदर प्रखंड क्षेत्र के हिरही गांव के ग्रामीण डीसी (DC) एवं एसपी से मिलकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार नहीं करने की मांग की गई।
डीसी के निर्देश के बाद डीडीसी गरिमा सिंह ने महिलाओं से समाहरणालय के समक्ष वार्ता की। इसके बाद ग्रामीणों ने डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि रामनवमी जुलूस में हिरही कब्रिस्तान के पास हुई हिंसक झड़प एवं पथराव के बाद गांव में तनाव का माहौल बढ़ गया था।
दोनों पक्षो से कुछ लोगों पर एफआईआर भी हु
दोनों पक्षो से कुछ लोगों पर एफआईआर भी हुआ। अब प्रशासन द्वारा निर्दोष ग्रामीणों को बेवजह नामजद एफआईआर करके परेशान किया जा रहा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में सोनी देवी, रेखा देवी, सीमा देवी, कौशल्या देवी, अनिता देवी, द्रोपदी देवी, वीणा देवी, बसंती देवी सहित अन्य के नाम शामिल रहीं।