रांची: सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम बढ़ा दिए है। दिल्ली में आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई है।
अब रांची में अब 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलिंडर के लिए लोगों को 1007 की जगह 1057 रुपये देने होंगे।
बता दें कि 1 मई से ही कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से अधिक का इजाफा किया गया था।
वृद्धि 7 मई 2022 से ही प्रभावी
अब 14.2 किलो वाला घर में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 50 रुपये तक महंगा हो गया है।
यह वृद्धि शनिवार यानी 7 मई 2022 से ही प्रभावी हो गई है। इससे पहले घरेलू एलपीजी के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़े थे।
अप्रैल माह में इस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ था। बता दें कि एक मार्च को कॉर्मशियल सिलिंडर की कीमत 2142.50 रुपये थी, जो अब 2505 रुपये हो गई है।