रांची: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों और मस्जिदों में ईद कि नमाज अदा की। इसी के साथ पवित्र रमजान महीना समाप्त हो गया।
हरमू ईदगाह में नमाज़ से पूर्व हजरत मौलाना असगर मिस्बाही ने कहा के मुल्क में जो नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है। इसका जवाब मोहब्बत से देना है।
ईद खुशियों का पैगाम देता है
डोरंडा ईदगाह में हजरत मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली कादरी ने कहा कि हमारे मुल्क में जो गंगा जमुनी तहजीब है उसे बचाए रखना है।
थोड़े से लोग जो मुल्क की सलामती को बिगाड़ना चाहते हैं उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे।
एकरा मस्जिद के खतीब हजरत मौलाना डॉ उबैदुल्लाह कासमी ने कहा कि ईद खुशियों का पैगाम देता है। खुशी उस वक्त पूरी होती है जब हम सभी रिश्तेदारों से दोस्त अहबाब से खुश रहें।