जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक मंगल कालिंदी ने संयुक्त रूप से बुधवार को टाटानगर से चलकर बादाम पहाड़ जाने वाली इलेक्ट्रिक इंजन एमयू लोकल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सांसद विद्युत वरण महतो ने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री, रेल मंत्रालय, टाटानगर रेल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टाटानगर बादाम पहाड़ लाइन सबसे पुरानी लाइन है।
1911 से यहां ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। जिस तरह से डीजल का खपत हो रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए विद्युतीकरण किया जाना एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने रेल मंत्रालय से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस लाइन को डबल लाइन किया जाये, ताकि ओड़िशा के भुवनेश्वर भी इस लाइन के माध्यम से आसानी से जाया जा सके।
रेलवे के सीनियर डीसीएम समेत रेल कर्मचारी और पार्टी कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे
विधायक मंगल कालिंदी ने रेल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे के क्षेत्र में बड़ी घनी आबादी निवास करती है, जो कि जुगसलाई विधानसभा के अंतर्गत आता है।
उस स्थान में मुख्य सड़क का जीर्णोद्धार किया जाना बहुत जरूरी है। इसके लिए राज्य सरकार ने फंड भी आवंटित कर दिया गया है लेकिन रेलवे द्वारा एनओसी नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से रेलवे द्वारा बदाम पहल लाइन में विद्युतीकरण कर सराहनीय कार्य किया गया है उसी प्रकार जुगसलाई क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी से पार्वती श्मशान घाट तक मुख्य सड़क का जीर्णोद्धार किया जाये। इसके लिए रेलवे जल्द से जल्द एनओसी दे।
इस मौके पर रेलवे के सीनियर डीसीएम समेत रेल कर्मचारी और पार्टी कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।