खूंटी: व्यवहार न्यायालय खूंटी परिसर में 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय में बैठक आयोजित की गयी।
इसमें सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने में सहयोग करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि वैसे लोग जिनका मामला न्यायालय में लंबित है और वाद सुलहनीय है, वे भी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने-अपने मामलों का निष्पादन करा सकेंगे।
लोगों से की गयी अपील
प्रधान जिला जज ने लोगों से भी अपील की है कि अपने-अपने मामले के निष्पादन लिए व्यवहार न्यायालय में अवश्य पहुंचे और न्यायालय में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करायें।
बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित कार्यवाही लगातार हो रही है और कुछ मामलों का निष्पादन प्री काॅन्सिलिएशन बैठकों में गत एक अप्रैल से जारी है।
लोगों से अपील की गयी है कि किसी भी कार्य दिवस को आकर मामलों का निष्पादन कराएं।