रांची: रांची में ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) जमा करने वाले लोगों को अब ज्यादा फारमेट भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अब क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन चालान जमा होगा, इसकी तैयारी चल रही है। इससे संबंधित प्रस्ताव आरटीए के माध्यम से परिवहन विभाग को भेजा गया है।
विभाग की सहमति मिलने के बाद क्यूआर कोड की व्यवस्था लागू करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। बताया जा रहा है कि यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले चालकों के चालान की कॉपी में ही क्यूआर कोड होगा।
जिसे स्कैन करते ही ऑनलाइन चालान जमा हो जाएगा। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस सिस्टम के लागू होने के बाद ऑनलाइन चालान जमा करने में चालकों को परेशानी नहीं होगी। वह ऑन द स्पॉट भी ऑनलाइन चालान जमा कर पाएंगे।
बैंक के साथ होगा टाइअप
बताया जा रहा है कि इस व्यवस्था को लागू करने के लिए बैंक के साथ अनुबंध किया जाएगा। यातायात नियम तोड़ने के लिए अलग-अलग चालान की कॉपी में क्यूआर कोड अंकित करेगी, ताकि कोड को स्कैन करने के बाद राशि जमा करने में चालकों को परेशानी नहीं हो।
इसके लिए आरटीए, बैंक और परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक होगी। जिसमें चालान की कॉपी में क्यूआर कोड कैसे अंकित किया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी। बैंक की सहमति के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इसके लिए अलग से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चालान काटने के लिए मशीन मुहैया करायी जाएगी।
घर बैठे जमा कर पाएंगे चालान
क्यूआर कोड के माध्यम से वाहन चालक अब घर बैठे भी अपनी चालान राशि जमा करा सकेंगे।
इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए कैमरे में पकड़ में आया है तो उस व्यक्ति को चालान व्हाट्सएप या फिर डाक के माध्यम से घर पर क्यूआर कोड भी भेजा जाएगा।
उस क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर वाहन चालक घर बैठे ही अपनी चालान राशि जमा करा सकेगा।