गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्रांतर्गत देवाकी पीठवरटोली के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्धा चंद्रावती की मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित महिलाओं ने शनिवार की सुबह सड़क पर जाम लगा दिया और धरना पर बैठ गये।
थाना प्रभारी ने आश्वासन देकर खुलवाया जाम
इस वजह से करीब एक घंटे तक घाघरा- नेतरहाट पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा।
उल्लेखनीय है कि घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। पास में ही दो पेट्रोल पंप भी हैं।
जामकर्ता पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज के सहारे वाहन की पहचान करने, सड़क पर ठोकर बनवाने व मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।
घटना व सड़क पर जाम की सूचना पर गुमला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल व घाघरा के थाना प्रभारी अभिनव कुमार वहां पहुंचे और आश्वासन देकर जाम खुलवाया।