रांची: चान्हो थाना पुलिस ने शिवदेव गंझु हत्या मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम मनीष गंझु है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि बीते 14 अप्रैल को चान्हो में पत्थर से कूचकर शिवदेव गंझु की हत्या कर दी गयी थी।
मामले को लेकर मृतक की बेटी संगीता ने मनीष गंझु पर जमीन हड़पने के लालच में हत्या का आरोप लगाया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।