गोड्डा में बिजली की तार के चपेट में आकर एक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा: पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पसई गांव में रविवार को हाईटेंशन बिजली (High Tension Electricity) की तार की चपेट में आने से भैंस चराने गए सतनारायण हजारी (55) एवं उसके एक मवेशी की मौत हो गई।

बताया जाता है कि भैंस चरते चरते बिजली पोल में अपने शरीर को रगड़ने लगी और 11,000 तार के संपर्क में आने पर कांपते कांपते पास गिर गयी।

बचाने का प्रयास कर रहा सतनारायण जब बांस की छड़ी से तार से हटाने लगा तो वह भी बिजली की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही सतनारायण हजारी और भैंस की मौत हो गई।

Share This Article