गिरिडीह: गिरिडीह में दो अलग-अलग सड़क हादसों में शनिवार को एक की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहली घटना गिरिडीह-डुमरी रोड के लटकतो मोड के समीप की है। दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को लेकर गिरिडीह से डुमरी की और आ रही बोलेरो वाहन में दूसरी बोलेरो ने टक्कर मार दिया, जिसमें दुल्हा समेत पांच लोग घायल हो गए।
सूचना पर लटकतो पुलिस पिकेट के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और घायल दुल्हा समेत सभी पांच लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से बोकारो रेफर कर दिया गया।
टक्कर इतना जबरदस्त थी कि राजेश ठाकुर की मौत हो गई
दूसरी घटना गिरिडीह के तिसरी के मंडरो में हुई। राजेश कुमार भाई और बेटी के साथ चंदौरी गांव से घर जमुआ लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक से राजेश के बाइक की टक्कर हो गई।
टक्कर इतना जबरदस्त थी कि राजेश ठाकुर की मौत हो गई। मृतक की बेटी चांदनी कुमारी और मृतक का भाई सुरेश ठाकुर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बेटी और भाई का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल है।