दुमका भाजपा जिला इकाई की संगठनात्मक बैठक

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: भाजपा जिला इकाई की संगठनात्मक बैठक जिला कार्यालय में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन ने की।

बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को लेकर मंडल स्तर पर बूथ कमेटी के नवीकरण एवं गठन को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता व संताल परगना प्रमंडल प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने बूथ सशक्तिकरण एवं नवीकरण को लेकर सभी मंडल प्रभारी को विशेष रूप से निर्देश दिया है।

पूर्व विधायक अशोक भगत ने कहा कि जल्द से जल्द बूथ कमेटी का गठन कर सूची को सौंपने का निर्देश दिया गया है।

भाजपा पार्टी सिर्फ चुनाव के वक्त काम करने वाली पार्टी नहीं है

सांसद सुनील सोरेन ने मंडल बूथ प्रभारी को नवीकरण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करके उसे सौंपने की बात कही, जिसे प्रदेश नेतृत्व को ससमय सौंपा जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि भाजपा पार्टी सिर्फ चुनाव के वक्त काम करने वाली पार्टी नहीं है, बल्कि हम चुनाव की तैयारी और संगठन के कार्य 365 दिन करते रहने वाले दल के सदस्य हैं।

इस मौके पर जिला महामंत्री विवेकानंद राय, दीपक स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, जिला मंत्री लक्ष्मण पंडित, मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल, जिला कार्यसमिति मार्शल ऋषि राज टुडू, विमल मरांडी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article