खूंटी: उपायुक्त के निर्देश पर बालिका आदर्श विद्यालय खूंटी में मंगलवार को मास्टर ट्रेनरों (Master Trainers)
के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में कुल 36 मास्टर ट्रेनरों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार ओझा, विश्वानन्द तिवारी, अशोक नवीन एवं नीरज कुमार पाठक ने पंचायत चुनाव कराने से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान का समय प्रातः सात बजे से अपराह्न तीन बजे की जानकारी देते हुए बैलेट बॉक्स की तैयारी, मतदान की पूरी प्रक्रिया, टेंडर बैलट, स्क्रूटनी, चुनाव कराने के लिए मिली सामग्री का मिलान, इलेक्टोरल रोल में आर्डर का मिलान, मतपत्र लेखा, सीलिंग मटेरियल समेत अन्य बातों की जानकारी दी गयी।
साथ ही निर्वाचन कार्य से संबंधित विषय पर मुख्य रूप से मतदाता सूची और चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त हस्त पुस्तिका से संबंधित नियमों को लेकर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।