रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के प्रथम चरण में दुलमी, चितरपुर एवं गोला प्रखंड में चुनाव होना है।
इसके लिए नामांकन की आखिरी तिथि 23 अप्रैल निर्धारित है। बुधवार को अलग- अलग पदों के लिए कुल 79 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा।
जिनमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए दुलमी प्रखंड से 10 महिलाओं एवं छह अन्य, चितरपुर प्रखंड से आठ महिलाओं एवं चार अन्य, गोला प्रखंड से 15 महिलाओं एवं 9 अन्य ने नामांकन पत्र भरा।
ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए दुलमी प्रखंड से चार महिला एवं तीन अन्य, चितरपुर प्रखंड से तीन महिला एवं तीन अन्य, गोला प्रखंड से पांच महिलाएं एवं दो अन्य ने नामांकन पत्र भरा।
पंचायत समिति सदस्य के लिए दुलमी प्रखंड से तीन महिलाओं, गोला प्रखंड से दो महिलाओं एवं एक अन्य ने नामांकन पत्र भरा। वहीं जिला परिषद सदस्य के पद के एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
बुधवार को 363 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मद्देनजर बुधवार को पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए 33, मुखिया पद के लिए 23, वार्ड सदस्य पद के लिए 299 एवं जिला परिषद सदस्य के पद के लिए आठ कुल 363 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा।