पंचायत चुनाव 2022 : खूंटी में अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को संबंधित निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों-कर्मियों और सुपरवाइजर के साथ बैठक हुई।

खूंटी और मुरहू प्रखण्ड में निर्वाची पदाधिकारी ने प्रखण्ड कर्मियों को निर्वाचन कार्यों के सुचारू रूप से संचालन को लेकर निर्देश दिए। साथ ही बूथ रिलोकेशन, रूट चार्ट और क्लस्टर आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

पंचायत निर्वाचन का कार्य करने को कहा गया

बैठक में क्रमवार मतदान केंद्रों और भवन, मतदान केंद्रों से संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर न्यूनतम आधारभूत संरचना (एएमएफ), चेकनाका का स्थल निर्धारण, मतदान दल का रूट चार्ट, कलस्टर केंद्रों का निर्धारण के संबंध चर्चा हुई और जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान उपस्थित कर्मियों को आपस में समन्वय बनाकर पंचायत निर्वाचन का कार्य करने को कहा गया।

मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए सभी जगह मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान रूट चार्ट वेरिफिकेशन से संबंधित आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article