पंचायत चुनाव : रांची में दूसरे चरण के लिए 587 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

Central Desk
2 Min Read

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को 587 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

दूसरे चरण के लिए ईटकी, नगड़ी, बेड़ो, लापुंग और कांके प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थी पर्चा दाखिल किया है।

दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के सातवें दिन रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की कुल संख्या 587 रही।

नगड़ी में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 87, मुखिया के लिए 24, ईटकी में मुखिया के लिए 12, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 37 अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल किया।

बेड़ो में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 92 जबकि मुखिया के लिए 40 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

नामांकन निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 28-30 अप्रैल को की जाएगी

पंचायत समिति सदस्य के लिए बेड़ो के लिए 16, लापुंग के लिए 05, इटकी के लिए 10, नगड़ी के लिए 13 एवं कांके के लिए 48 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा।

ज़िला परिषद के लिए अपर समाहर्ता कार्यालय में बेड़ो के लिए तीन, लापुंग के लिए दो, इटकी के लिए चार, नगड़ी के लिए छह एवं कांके के लिए 26 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा।

नगड़ी में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 87, मुखिया के लिए 24 और कांके में मुखिया के लिए 72 ने उम्मीदवारों नामांकन दाखिल किया।

दूसरे चरण के लिए रांची जिला के ईटकी, नगड़ी, कांके, लापुंग और बेड़ो में नाम निर्देशन की अंतिम तारीख 27 अप्रैल है।

नामांकन निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 28-30 अप्रैल को की जाएगी। उम्मीदवार दो मई तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

Share This Article