धनबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पूर्वी टुंडी के तीन और टुंडी एवं बाघमारा प्रखंड के एक-एक मतदान केंद्र का स्थान परिवर्तन किया गया है।
जानकारी के अनुसार बदले गए मतदान केंद्र में पूर्वी टुंडी के रूपन पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 64 (नया प्राथमिक विद्यालय, लाहबेड़ा) का स्थान परिवर्तन करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जामडीहा, कमरा नंबर 2, पूरब भाग, मतदान केंद्र संख्या 68 (नया प्राथमिक विद्यालय धनारंगी) को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिपराटांड, कमरा नंबर 2,
दक्षिण भाग तथा मतदान केंद्र संख्या 69 (नया प्राथमिक विद्यालय, तालबहाल) का स्थान परिवर्तन कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिपराटांड़, कमरा नंबर 3, पश्चिम भाग शामिल है।
इसी प्रकार टुंडी प्रखंड के जीतपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 7 (उत्क्रमित विद्यालय, बस्ती कुल्ही) का स्थान परिवर्तन करते हुए मध्य विद्यालय पलमा,
पूरब भाग तथा बाघमारा प्रखंड के दलुडीह पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 46 (नया प्राथमिक विद्यालय, राजाबांसपहाड़) का स्थान परिवर्तन करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गंगापुर, कमरा नंबर दो में किया गया है।