रामगढ़: जिले में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त माहौल में पूर्ण कराने को लेकर एक अहम बैठक डीसी माधवी मिश्रा ने की।
इस दौरान उन्होंने बूथ और कंट्रोल रूम के भी संचार व्यवस्था, ईवीएम के रूट प्लान व अन्य मुद्दों पर उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ वार्ता की।
सुरक्षा के मुद्दे पर इस बैठक में एसपी प्रभात कुमार ने भी सारी जानकारी दी।
बैठक के दौरान डीसी एवं एसपी ने प्रखंडवार प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के मद्देनजर तैयार किए गए रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चुनाव के मद्देनजर बनाए गए क्लस्टर एवं वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, क्लस्टर से मतदान केंद्र तक की दूरी एवं मतदान पदाधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों से संबंधित योजना के संबंध में चर्चा की।
इस क्रम में अधिकारियों को क्लस्टर का नियमित निरीक्षण करने, क्लस्टर से मतदान केंद्र तक की दूरी के मद्देनजर आवश्यकतानुसार और क्लस्टर चिन्हित करने एवं वहां सभी तरह सुविधाएं उपलब्ध होना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में महिला बूथ की पहचान करते हुए इससे संबंधित सूची जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
शांतिपूर्ण माहौल में मनाए ईद
ईद पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दिशा निर्देश जारी किया।
सभी अधिकारियों से कहा गया कि पर्व के शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए कानूनी तरीके से कार्य करना है।
जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा संयुक्त जिला आदेश जारी कर दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को संयुक्त जिला आदेश का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान एसपी ने सभी अधिकारियों को पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर नियमित रूप से पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों पर नजर रखते हुए किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।