लोहरदगा में हुई शांति समिति की बैठक

News Aroma Media
2 Min Read

लोहरदगा: रामनवमी के दिन सदर थाना क्षेत्र के हिरही ग्राम में घटी घटना को लेकर मंगलवार को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें केंद्रीय महावीर मंडल लोहरदगा और अंजुमन इस्लामिया के लोग शामिल हुए।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी के दिन हिरही ग्राम में जो घटना हुई उससे लोहरदगा जिला की छवि को काफी क्षति पहुंची है। इस घटना से सबक लेते हुए हम सभी को अपना दायित्व निभाना है।

इस मौके पर दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे

दोनों समुदायों के लोगों को अब आगे की शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए संयुक्त रूप से आगे आना होगा।

दोनों समुदाय एक-दूसरे के पर्व त्योहारों में शामिल हों और एक दूसरे का सहयोग करें। एक दूसरे से अवश्य बात करें, विशेषकर नई पीढ़ी के युवा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि एक गलती के कारण आज लोहरदगा जिला में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।

- Advertisement -
sikkim-ad

हिरही मामले में पुलिस-प्रशासन सकारात्मक सोच व निष्पक्षता के साथ कार्य कर रही है। विकास के लिए प्रशासन जनता से सिर्फ शांति का ही सहयोग चाहती है। आप सभी इसमें अपनी सकारात्मक भूमिका निभायें।

इस मौके पर दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे

Share This Article