लोहरदगा: तंबाकू निषेध दिवस (No Tobacco Day) पर लोहरदगा जिले में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भास्कर एस्ट्रो ट्रस्ट (Bhaskar Astro Trust) ने लोगों को जागरूक किया।
इसी तरह मारवाड़ी युवा मंच ने भी तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले खतरों से लोगों को अवगत कराया। एमबी डीएवी विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया
विद्यालय के बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के उद्देश्य को कक्षा आठवीं के बच्चों के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता (Painting Competition) का आयोजन हुआ।
इसका शीर्षक था ”तंबाकू को ना कहो”। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने विविध तरीकों से तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया।
इस प्रतियोगिता में खुशी वर्मा, पलक सिंह व ऋषि राज ने प्रथम, प्राची प्रिया मेहता,यशस्वी विद्यार्थी व श्रीजा नायक ने द्वितीय स्थान तथा नीरजा शर्मा, नैनसी कुजूर व रिया शर्मा ने तृतीय स्थान अर्जित किया।