चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम( चाईबासा) जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव से कोचांग में बन रहे 12 किलोमीटर सड़क की ठेका कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट की।
जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने दर्जनों मजदूरों के साथ मारपीट की है।
इससे ठेका कंपनी एमएनईएस के मुंशी संजय तिवारी को पैर में गंभीर चोट आई है। उसे ईलाज के लिए रांची भेजा गया है।
ठेका कंपनी एमएनईएस के प्लांट पहुंचकर पीएलएफआई के जोनल कमांडर लाका पाहन दस्ते के लगभग 10 सदस्यों ने बुधवार रात जमकर उत्पात मचाया।
जेसीबी सहित अन्य वाहन को जला दिया गया था
15 से 20 कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान कंपनी के मुंशी संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
कंपनी सड़क बनाने का कार्य पिछले दो वर्षों से कर रही है। पीएलएफआई संगठन ने लेवी के लिए कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। डीएसपी कपिल चौधरी ने बताया कि आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व भी नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की ओर से ठेका कंपनी में कार्यरत जेसीबी सहित अन्य वाहन को जला दिया गया था।