रांची शनि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 30 अप्रैल से

Central Desk
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची के पुराने विधानसभा भवन के समीप स्थित श्री श्री नवग्रह शनि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है।

इसका आयोजन 30 अप्रैल से शुरू हो रहा है। यह जानकारी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय फौजी ने गुरुवार को दी।

उन्होंने बताया कि एक मई को सुबह में छह बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। दो मई को नियमित पूजा होगी।

तीन मई की शाम छह बजे से प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार मई को प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा, हवन और भंडारा होगा।

उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल से चार मई तक रोजाना शाम को छह से आठ बजे तक प्रवचन भी होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article