पाकुड़: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने बुधवार को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए हिरणपुर एवं महेशपुर प्रखंडों में जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
वरुण रंजन ने बताया कि द्वितीय चरण के लिए 20 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला परिषद के लिए अपर समाहर्ता को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।
यहां जिला परिषद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। पंचायत समिति के सदस्य अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
साथ ही वार्ड सदस्य संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया पद के अभ्यर्थी संबंधित अंचल क्षेत्र के अंचल अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
19 मई को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान
नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर पूरी तैयारी की गयी है।
संबंधित अधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निदेश दिये गये हैं, ताकि नामांकन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को कोई कठिनाई नहीं हो।
द्वितीय चरण में हिरणपुर प्रखंड के 14 ग्राम पंचायतों और महेशपुर प्रखंड के 33 ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र भरने का क्रम शुरू हो गया है।
उपायुक्त ने बताया कि 27 अप्रैल तक अभ्यर्थी नाम निदेशन कर सकेंगे, जबकि 28 से 30 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। दो मई को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे।
उक्त कार्य पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संपन्न कराये जायेंगे। वहीं, 4 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य पूर्ण होने तक निर्वाचन प्रतीक का आवंटन किया जायेगा।
19 मई को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान एवं 22 मई को प्रातः 8 बजे से प्रथम चरण में संपन्न हुए मतदान की मतगणना की जायेगी।
इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅक्टर चंदन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम, प्रभारी विशेष कार्य पदाधिकारी रणवीर कुमार आदि मौजूद थे।