रामगढ़: पंचायत चुनाव को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रथम चरण का मतदान 14 मई को होने वाला है। इसके लिए 16 अप्रैल को प्रपत्र पांच में सूचना का प्रकाशन होगा।
डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि नॉमिनेशन, स्क्रुटनी, नाम वापसी और मतगणना की तिथि तक निर्धारित कर दी गई है।
प्रथम चरण में रामगढ़ जिले में दुलमी, गोला और चितरपुर प्रखंड में चुनाव होने वाला है। तीनों प्रखंडों के प्रत्याशियों के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है।
नॉमिनेशन फॉर्म की जांच 25 एवं 26 अप्रैल को होगी। प्रत्याशी 27 एवं 28 अप्रैल को नाम वापसी कर सकते हैं। प्रत्याशियों को 29 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।
14 मई को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। 17 मई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।