रामगढ़ : इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की तालाब में डूबने से मौत

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की पोना गांव के समीप तालाब में नहाने के दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र डूब गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया।

मृतकों में बोकारो जिले के चास निवासी मुन्ना कुमार सिंह के पुत्र अंकित कुमार (22), गिरिडीह जिले के सिमरा ढाव विरोधी निवासी अमर प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार (21) और धनबाद जिले के कतरास रोड मटकुरिया निवासी सुरेश मालाकार के पुत्र रोहन मालाकार (22) शामिल हैं।

नहाने के दौरान ही तीनों एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए

मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

घटना की पुष्टि करते हुए रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि चितरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्र रविवार को सुबह तालाब में नहाने गए थे।

नहाने के दौरान ही तीनों एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों छात्रों के शव को तालाब से बाहर निकाला।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article