रामगढ़ : तालाब में महिला का शव मिला, प्रेमी पर लगा हत्या करने का आरोप, अक्सर ले जाता था बाइक से

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरुबंदा तालाब में एक महिला को शव (Dead Body) मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

हालांकि महिला की शिनाख्त हो गई है। वह चितरपुर शिवालय रोड धोबी टोला निवासी नीलम देवी (35) है।

वहीं, पुलिस को बताया गया है कि गोपाल साव नामक एक व्यक्ति महिला को अक्सर बाइक से ले जाता था और मारपीट करता था।

बताया गया कि उसी ने उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस इसमें जांच कर रही है।

27 मई की सुबह मुरुबंदा तालाब से नीलम का शव मिला

जानकारी के अनुसार चितरपुर निवासी गोपाल साव अपनी प्रेमिका नीलम को 26 मई को बाइक से कहीं ले गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

27 मई की सुबह मुरुबंदा तालाब से नीलम का शव मिला। खबर हैकि पुलिस आरोपी गोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इस संदर्भ में मृतका के भाई पवन कुमार महतो ने रजरप्पा थाना में आवेदन देकर अपनी बहन की हत्या कर तालाब में फेंकने का मामला दर्ज कराया है।

Share This Article