रांची: दुष्कर्म की लगातार हो रही घटना ने सभ्य समाज के लोगों को गहरी चिंता में डाल दिया है।
सबसे अधिक चिंतित लोग इस बात को लेकर हैं कि छोटी बच्चियां दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं।
कम उम्र के लड़के इस तरह के कृत्य कर रहे हैं। ग्रामीण इसके लिए मोबाइल और अभिभावकों की लापरवाही को जिम्मेवार मान रहे हैं।
तोरपा थाना क्षेत्र में 13 साल के नाबालिग के ऊपर पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।3
बच्ची को फ्रूटी के साथ दो टॉफी भी दी
इस संबंध में बच्ची के घरवालों ने शनिवार को तोरपा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि शनिवार को दिन में बच्ची फ्रूटी खरीदने एक दुकान पर गई थी।
दुकान 13 साल का लड़का चला रहा था। उसने बच्ची को फ्रूटी के साथ दो टॉफी भी दी। इसके बाद बच्ची को बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया।
बच्ची रोते हुए घर गयी और परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस नाबालिग को पकड़कर थाना ले आई है।
दो दिन पहले तपकरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से छह नाबालिगों लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस ने सभी नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा है।
नाबालिग को मेडिकल और सीडब्ल्यूसी की जांच में दोषी पाया
नाबालिग को मेडिकल और सीडब्ल्यूसी की जांच में दोषी पाया गया। बाद में उक्त विधि विवादित नाबालिग को रविवार को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
इधर, बच्चीे के परिवार वालों ने शनिवार की रात आरोपित नाबालिग के घर में जाकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
शनिवार को तोरपा शहर क्षेत्र के एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे पर पड़ोस में रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार का आरोप परिजनों ने लगाया था और तोरपा थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा बच्ची की मेडिकल जांच करायी थी, जिसमें आरोप को सही पाया गया था।