रांची: रांची के चान्हो थाना पुलिस ने अवैध कोयला के धंधे से जुड़े 14 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि हिरासत में लिये गये ये सभी कोलियरी एरिया से कोयला लाकर शहरी क्षेत्र में खुदरा बिक्री कर रोजी रोटी चलाते हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटे दो पहिया और साइकिलों से कोयले की तस्करी की जाती है। इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। सभी से पूछताछ की जा रही है।