रांची DDC ने डिस्पैच सेंटर और पंडरा बाजार प्रांगण का किया निरीक्षण

Central Desk
2 Min Read

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 14 मई को प्रथम चरण के मतदान को लेकर बुधवार को उप विकास आयुक्त (डीसीसी) विशाल सागर ने डिस्पैच सेंटर, मोरहाबादी (फुटबॉल स्टेडियम) एवं पंडरा बाजार प्रांगण का निरीक्षण किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर मैनेजमेंट, कर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था और मैपिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने बताया प्रथम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी का डिस्पैच मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में पोलिंग पार्टी के बैठने की प्रखंडवार व्यवस्था होगी।

फुटबॉल स्टेडियम के दूसरे हिस्से से पोलिंग पार्टी को बैलेट बॉक्स और बैलेट पेपर दिए जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपविकास आयुक्त ने मतदान कर्मियों के लिए आवश्यक बुनियादी न्यूनतम सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने डिस्पैच सेंटर में पीने के पानी की सुविधा, शौचालय की सुविधा, चिकित्सा सुविधाएं और हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

उन्होंने डिस्पैच सेंटर में लगने वाले साउंड सिस्टम को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

पोलिंग पार्टियों के ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी मोराबादी से ही की जायेगी। मुकम्मल तैयारी के लिए उप विकास आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उप विकास आयुक्त ने पंडरा बाजार प्रांगण में बनाये जा रहे स्ट्रांग रूम की तैयारियों का भी जायजा लिया।

उन्होंने बैलेट बॉक्स प्राप्ति को सुगम और सरल बनाने के लिए पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

यहां भी उन्होंने पोलिंग पार्टियों के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Share This Article