रांची उपायुक्त ने भू-धसान से प्रभावित क्षेत्र को लेकर की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने खलारी अंचल अंतर्गत भू-धसान से प्रभावित जेहलीटांड स्थित बस्ती को लेकर शनिवार को बैठक की।

बैठक में सीसीएल माइंस से सटे इलाकों में भू-धंसान एवं जहरीली गैस रिसाव की उपायुक्त ने विस्तार से जानकारी ली।

सीएसएल प्रबंधन द्वारा मुआवजा भुगतान एवं लोगों को प्रभावित क्षेत्र से हटाने के लिए उठाए गए कदम की भी विस्तार से जानकारी उपायुक्त द्वारा ली गई।

बैठक में उपायुक्त ने अपर समाहर्त्ता रांची को महाप्रबंधक (एनके) एरिया से प्रभावित क्षेत्र से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मंगवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक घर से संबंधित रिपोर्ट अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रभावित क्षेत्र में सीसीएल प्रबंधन द्वारा वैकल्पिक मार्ग से कार्य करनेके लिए समन्वय स्थापित करने को लेकर उपायुक्त ने अगली बैठक में वन विभाग से जुड़े संबंधित पदाधिकारी को भी उपस्थित रहने के लिए पत्राचार करने का निर्देश दिया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, अपर समाहर्त्ता रांची, पुलिस निरीक्षक विशेष शाखा, जीएम (एम) प्रोजेक्ट ऑफिसर केडीएच, जीएम (एनके) एरिया एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article