रांची पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, पति ने परिवार के लोगों के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: नरकोपी थाना पुलिस ने बतलुन खातुन हत्याकांड मामले में तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में पति मुख्तार अंसारी, दूसरी पत्नी समीरा खातून और सहवान अंसारी शामिल है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि बीते 20 अप्रैल को मृत महिला के भाई असलम अंसारी ने थाने में शिाकयत की थी कि उनकी बहन की हत्या 19 अप्रैल की रात उनके पति और परिवार के अन्य चार लोगों ने मिलकर कर दिया है।

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नरकोपी थाना प्रभारी विजय मंडल के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर हत्या करने वाले पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसपी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Share This Article