RANCHI : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन को पुलिस ने पकड़ा

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: चान्हो थाना क्षेत्र के करकट गांव में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है।

मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल तीनों आरोपितो को पकड़ लिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में उस्मान अंसारी और इमरान अंसारी उर्फ सोनू शामिल है। जबकि एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया है।

जानकारी के अनुसार नाबालिग के मोबाइल पर बीते 11 अप्रैल की रात में एक फोन आया। फोन करने वालों को नाबालिग पहचानती थी।

मामले में शामिल तीनों आरोपितों को पकड़ लिया

इसी दौरान नाबालिग बाहर निकली तो बाहर तीन लोग खड़े थे। तीनों ने गर्दन और मुंह को दबाते हुए एक कुआं के पास सुनसान जगह पर ले गए और तीनों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

तीनों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग से कहा कि अगर किसी को बताएगी तो तुमको इसी कुएं में काट कर फेंक देंगे और तुम्हारे पिता पर ट्रक चढ़ाकर मार देंगे।

नाबालिग डर से घटना की जानकारी किसी को नहीं दी थी। बीते रविवार को नाबालिक ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है।

Share This Article