रांची पुलिस ने महज़ तीन घंटे में उठाया हत्या मामले से पर्दा, दो को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: नामकुम थाना पुलिस ने हत्या मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में विक्रम भुटकुमार उर्फ अप्पु और सोनू नायक उर्फ सूरज नायक शामिल है।

दोनों नामकुम के मुण्डागढ़ा के रहने वाले हैं। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि नामकुम थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के मुण्डागढ़ा रेलवे ब्रीज के पास झोपडी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है।

सूचना के बाद नामकुम थाना शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया तो पता चला कि मृतक का नाम अनीष कुजूर के रुप में हुई।

वह चुटिया का रहने वाला था। एसपी ने बताया कि मामले को लेकर मृतक के पिता कुंअर कुजूर ने हत्या की एफआईआर दर्ज की।

अनीष कुजूर के साथ हुए विवाद के बाद इनलोगों ने डंडा से मारकर उसकी हत्या कर दिये

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी नामकुम सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना प्राप्त होने के महज तीन घंटे के अन्दर मामले का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि सोमवार की सुबह रेलवे बीज से कुछ दूरी पर अनीष कुजूर के साथ हुए विवाद के बाद इनलोगों ने डंडा से मारकर उसकी हत्या कर दिये तथा पास के एक खाली झोपड़ी में शव को छुपाकर वहां से भाग गये।

Share This Article