रांची: चान्हो थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा करते हुए 20 क्विंटल छड़ बरामद किया है।
मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एकराजुल अंसारी, शोएब अंसारी और अब्बास अंसारी शामिल है।
तीनों चान्हो के रहनेवाले है। इनके पास से चोरी की गई छड़ 20 क्विंटल, चोरी में प्रयुक्त ऑटो और एक कटर मशीन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार रात बताया कि बीते 12 अप्रैल को एक निर्माणाधीन मकान का ग्रील काटकर 20 क्विंटल छड़ चोरी की गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी विवेक आनंद दुबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया और चोरी की गई सामान को भी बरामद किया।