बोकारो: क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (HMS) ठेका मजदूरों के शोषण एवं प्रबंधन की निरंकुश नीतियों के खिलाफ 27 अप्रैल को अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस (NJCS) राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज प्लांट में स्थाई प्रकृति के कामों में लगभग 80 प्रतिशत ठेका मजदूर कार्यरत हैं जो सीधे-सीधे उत्पादन में लगे हुए हैं प्रबंधन लगातार मजदूरों को ठगने का काम कर रहा है।
प्रेस-वार्ता में महामंत्री के साथ यूनियन के वरिष्ठ नेता आरके सिंह समेत दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे।