रांची: रांची के वार्ड 17 की पार्षद शबाना खातून के पति फिरोज असलम उर्फ रिंकू खान का नमाज-ए-जनाजा रविवार को रातू रोड़ क़ब्रिस्तान में अदा की गई और वहीं सुपुर्द ए खाक किया गया।
नमाज जनाजा एकरा मस्जिद रांची के खतीब मौलाना डॉ ओबैदुल्लाह कासमी ने पढ़ायी। जनाजा उनके आजाद बस्ती गुदड़ी चौक स्थित घर से रातू रोड कब्रिस्तान के लिए निकला।
इनके जनाजे में रांची के कई सामाजिक, राजनीतिक, बुद्धिजीवी, नौजवान सैंकड़ों कि संख्या में शामिल हुए।
वह अपने पीछे दो भाई सलाहुद्दीन उर्फ संजू, मो चांद, पत्नी शबाना खान, दो बेटी सानिया फिरोज, आमना फिरोज, एक बेटा मो अर्श, समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
इस दौरान डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, महुआ मांजी, पार्षद नाजिमा रजा, पार्षद हुस्ना आरा, पार्षद जेरमिन, सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे। रविवार सुबह आजाद बस्ती, कर्बला चौक, गुदरी चौक के सैकड़ों दुकाने लोगों ने बंद रखी।
उल्लेखनीय है कि फिरोज असलम उर्फ रिंकू भाई की हत्या 16 अप्रैल की रात हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।