गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के मरकच्चो जाने वाली मुख्य मार्ग पर गुरूवार को एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी।
इस घटना में बाइक चालक अमजद अंसारी( 18) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि अरमान अंसारी (15) गम्भीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी भर्ती किया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुलदीप तिर्की ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा एक को रिम्स रेफर कर दिया।