बोकारो में सुबह 6 से 10.30 बजे तक चलेंगे स्कूल

Central Desk
1 Min Read

बोकारो: लगातर बढ़ती भीषण गर्मी तथा लू को देखते हुए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के संचालन अवधि में बदलाव किया है।

अब सुबह छह से 10.30 बजे तक स्कूल का संचालन होगा। इस बाबत पत्र जारी कर दिया गया है।

इसे सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को जरूरी दिशा–निर्देश दिया है।

गर्मी के कम होने की संभावना नहीं: मौसम विभाग

उपायुक्त ने कहा कि यह बदलाव लगातर बढ़ रही गर्मी व बच्चों की सेहत व सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में गर्मी के कम होने की संभावना नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article