धनबाद: जिले के सभी तरह के स्कूलाें का संचालन अब पहले की तरह सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक किया जा सकेगा। डीसी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि पिछले दिनाें सुबह 6:30 से 10:30 बजे के बीच ही स्कूलाें का संचालन करने का जाे निर्देश दिया गया था, उसे विलोपित किया जाता है।
विद्यालयों को पहले की तरह संचालित कराने का निर्देश दिया है
जानकारी के मुताबिक, विद्यालय संचालन का समय घटाने पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने नाराजगी जताई थी।
उनके मुताबिक, कोरोनाकाल में बच्चों की बढ़ाई काफी बाधित हुई है। एेसे में उन्हें ज्यादा-से-ज्यादा पढ़ाने की जरूरत है।
उन्हाेंने राज्य में मौसम सामान्य होते ही विद्यालयों को पहले की तरह संचालित कराने का निर्देश दिया है।