सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिलान्तर्गत कांड्रा थाना पुलिस ने बुधवार की रात जांच अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध नकली अंग्रेजी शराब जब्त किया है।
इस सम्बंध में कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देते हुए सनहा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार जानकारी की सत्यता के लिए छापामारी दल का गठन किया गया।
उक्त दल द्वारा छापेमारी के दौरान इग्निस वाहन (जेएच05 बीजेड/6850) को गिद्दीबेड़ा टॉल के पास रोककर नियमों का पालन करते हुए तलाशी ली गई।
पुलिस द्वारा वाहन चालक से वैध कागजात की मांग
तलाशी के दौरान 375 एमएल का इम्पीरियल ब्लू 48 बोतल, एक प्लास्टिक के झोला में 375एमएल का स्टर्लिंग रिजर्व का 22 बोतल नकली शराब और वाहन की पिछली सीट के ऊपर विभिन्न प्रकार के अंग्रेजी शराब के ब्रांड का खाली 15 पीस कार्टून बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा वाहन चालक अर्जुन मंडल से सभी शराब के वैध कागजात की मांग की गई।
लेकिन वह कोई भी वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद उसकी विधिवत गिरफ्तारी की गई।
सभी जब्त शराब की विधिवत सूचना बनाकर जब्त कर लिया गया। चालक से पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।