सरायकेला : उधार में दिए रुपये मांगे तो दबंग युवकों ने लाठी-डंडों से मारकर मां-बेटे को किया घायल

News Aroma Media
2 Min Read

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया ब्लॉक के बलरामपुर में गांव में बुधवार को गांव के ही परिचित को उधार में दिये तीन हजार रुपये वापस मांगने पर दबंग युवकों ने शुभम कुमार और उसकी मां पूजा कुमारी को लाठी, डंडा, रॉड आदि से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुभम कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में रहनेवाले आकाश कुमार ने उससे तीन हजार रुपये उधार लिये थे। शुभम ने बुधवार की सुबह आकाश कुमार को फोन कर अपने रुपये वापस मांगे।

उसने पिस्टल के बट से भी मारा

इस पर आकाश कुमार ने कहा कि वह पैसों की बात भूल जाये। इस पर दोनों के बीच बहस हुई। शुभम ने बताया कि थोड़ी देर बाद आकाश कुमार अपने साथियों राजकुमार, हर्ष कुमार, निरहू कुमार, छोटू उर्फ सुमित सिन्हा आदि के साथ उसके घर पर आया और ईंट-पत्थर चलाने लगा।

जब वह देखने बाहर निकला और युवकों से इसका कारण पूछा, तो वे लाठी, डंडा और रॉड से मारपीट करने लगे। आरोप है कि आकाश ने पिस्टल सटाकर शुभम के साथ मारपीट की।

उसने पिस्टल के बट से भी मारा। बेटे को पिटता देख उसे बचाने पहुंची शुभम की मां मां पूजा कुमारी को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article