देवघर में सीमेंट व्यवसायी से लूट मामले में छह गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र में सीमेंट व्यवसायी लूट मामले में देवघर पुलिस ने इस कांड में संलिप्त सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को गोड्डा आसबनी के सीमेंट व्यवसायी अब्दुल कासिम से 11 लाख 50 हजार रुपये मोहनपुर थाना अंतर्गत नवाकुरा जंगल के पास लूट ली गई।

अब्दुल कासिम की सूचना पर मोहनपुर थाना कांड संख्या 66/22 धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया।

तीनों कई आपराधिक कांडों में जा चुके हैं जेल

जांच के दौरान मोहनपुर पुलिस को उसके साथ आ रहे पड़ोसी रबुल अंसारी पर शक हुआ। उससे पूछताछ में कुछ अहम जानकारी मिली।

एसपी के निर्देश पर कांड में संलिप्त मनोज मंडल, पोड़ैयाहाट गोड्डा, अमित कुमार बग्वे पहाड़पुर गोड्डा, ओम प्रकाश भगत धनसाही पथरगामा गोड्डा, मोहम्द रबुल अंसारी, अब्दुल रहीमव मोहमद गुलरोज खान आस्बानी गोड्डा को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने लूट के 5 लाख 30 हजार रुपये नकद, लूट के पैसा से खरीदा गया सोने का चेन, कांड में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, दो बैंक पासबुक, एक फ़ॉन्डिंग चाकू, व तीन मोबाइल भी बरामद किया।

एसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार मनोज मंडल, अमित बग्वे, व ओम प्रकाश भगत का आपराधिक इतिहास है।

ये तीनों पूर्व में कई आपराधिक कांडों में जेल जा चुके हैं। फ़िलहाल, पुलिस सभी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई हैं।

Share This Article