रांची: रिम्स ब्लड बैंक और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) की ओर से बुधवार को रिम्स परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने किया।
मौके पर रिम्स निदेशक ने कहा कि रक्तदान करने से खून की कमी नहीं होती है। हमें खुद भी रक्तदान करना चाहिए और लोगों को भी रक्तदान के प्रति प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के बाद दान किया हुआ रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है।
रक्तदान शिविर में 2021 के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और शिविर को सफल बनाया।
युवाओं के बीच ब्लड डोनेशन के लिए जागरूकता पैदा करना है
इस शिविर के माध्यम से रिम्स के डॉक्टरों ने यह संदेश दिया कि यदि हम मरीजों का इलाज करते हुए ब्लड डोनेट कर सकते हैं तो आम लोग क्यों नहीं। अगर आप ब्लड डोनेट करते हैं तो आपके एक डोनेशन से तीन जिंदगियां बचती हैं।
जेडीए अध्यक्ष डॉ विकास कुमार और डॉ सुजीत मुर्मू, डॉ नीतू, डॉ हिमांशु, डॉ धीरज, डॉ अमित , डॉ चंद्र भूषण नेतृत्व में शिखा, सौरव आदि छात्रों की सहायता से कुल 141 यूनिट ब्लड बैंक को प्राप्त हुआ।
मौके पर जेडीए के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य लोगों के बीच और युवाओं के बीच ब्लड डोनेशन के लिए जागरूकता पैदा करना है।